Breaking News

धूमधाम व हर्षोल्लास से हुआ नववर्ष 2023 का स्वागत


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटांड़: नव वर्ष 2023 का स्वागत प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से किया गया। रविवार को अहले सुबह भगवान सूर्य के दर्शन से लोगों का उमंग और जोश नये साल के स्वागत के लिए दुगुना रहा। चारों और नये साल के जश्न की धूम मची थी।शनिवार की रात्रि 12:00 बजते ही प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में हैप्पी न्यू ईयर, नव वर्ष मंगलमय हो एवं पटाखों की गूंज से नववर्ष का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया गया। फोन और मोबाइल की घंटियां बजने लगे।सोशल मीडिया के माध्यम से भी नया साल के अवसर पर मुबारक हो कह कर लोग एक दूसरे को बधाई देने लगे। युवाओं की टोली भिखनाठोरी, बाल्मीकिनगर, पचरौता, रामपुर मिशन जैसे पहाड़ी स्थानों सहित बगीचा नदी किनारे पर पिकनिक मनाने के लिए जाती रहीं। खासकर बच्चे व युवा डीजे की धुन पर थिरकते रहें। वही काफी संख्या में लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर नववर्ष के अवसर पर सुख समृद्धि की कामना की। स्थानीय मार्केट में कोई खास चहलपहल नहीं देखा गया।नव वर्ष की खुशी में कहीं अमंगल ना हो जाए इसके लिए मैनाटांड़ सहित सभी पांचों थाने के पुलिस गश्त लगाती रही।वही पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि नव वर्ष मनाने के आड़ में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो इसको लेकर पुलिस अंचल क्षेत्र में पुलिस सख्त रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!