Breaking News

प्रतिभा को निखारने को ले खेलकूद हैं सशक्त माध्यम


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय से सटे हाई स्कूल मैनाटाड़ के खेल स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय दक्ष वार्षिक प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी।जिसका उद्घाटन बीडीओ पंकज कुमार,शिक्षक धुरेंद्र साह,शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाहा और अंचल सचिव सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही है।बस आयोजन के माध्यम से निखारने की आवश्यकता है। बच्चों में प्रतिभा निखारने का सशक्त माध्यम खेलकूद हैं। बीडीओ ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं का हौंसला अफजाई किया। वही लेखापाल निर्भय कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है।जो बुधवार तक संचालित रहेगा।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता‌ में बैडमिंटन कबड्डी,खो-खो और योगा आदि शामिल है।इस प्रतियोगिता में चौदह,सत्रह एव उन्नीस वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों एव बच्चियों को प्रतिभागी के रुप में सम्मिलित किया गया।जहा 100 मीटर 200 मीटर 400 मिटर सहित 1500 मिटर व बाधा दौड़ आदि कराया गया।वहीं प्रतियोगिता मे प्रथम आये छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के बाद जिला स्तर पर भेजा जायेगा। कार्यक्रम का संचालन के पूर्व बीआरपी धुरेंद्र साह ने किया।

मौके पर बीसीएम चंद्रभान, शिक्षक प्रेम कुमार, प्रभुनाथ सिंह, रविंद्र कुमार, अरविंद कुमार, अमीरीलाल प्रसाद, बांके यादव, सिद्धार्थ कुमा,रजिया सुल्तान , स्वास्थ्य कर्मी महमद मुस्तकीम आदि मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!