Breaking News

पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, ग्यारह लोग घायल


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

 मैनाटाड: इनरवा थाना क्षेत्र के झुमका गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुये मारपीट में ग्यारह लोग घायल हो गये। घटना शुक्रवार की है। जानकारी के अनुसार जितेन्द्र यादव के ट्रैक्टर से दो दिन पूर्व हुये दुर्घटना में झुमका के राजा बाबू घायल हो गया था। ट्रैक्टर मालिक के द्वारा घायल राजा बाबू का इलाज कराया गया था। लेकिन शुक्रवार को फिर राजा बाबू के बेहतर इलाज के लिए ट्रैक्टर मालिक से बात हो रही थी।उसी दरम्यान बात बिगड़ गयी।और दोनों पक्ष लोग आपस में उलझ गये।देखते देखते इस मारपीट में ग्यारह लोग दोनों पक्षों की घायल हो गये। घायलों में हवलदार पटेल, हरेंद्र यादव, लालबाबू यादव, जितेंद्र कुमार, योगेन्द्र यादव, रीता कुंअर, राजा बाबू, लक्ष्मी साह, दीनानाथ साह, राजकुमार, मुन्नालाल साह शामिल है। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ में किया गया।उधर गंभीर रूप से घायल बुनीलाल साह, दीनानाथ साह और राजा बाबू को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने बेतिया रेफर कर दिया गया। वहीं इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है। आवेदन मिलते ही अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!