पुलिस का सहयोग करने वाले लोगों की बना सूची बना करें पुलिसिंग
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: पुलिस का सहयोग करने वाले लोगों को सूची बनाकर पुलिसिंग करें। इससे अपराधिक गतिविधियों में नियंत्रण के साथ-साथ पुलिसिंग करने में भी सहूलियत होगी। उक्त निर्देश एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने गुरुवार को मैनाटाड़ थाने का निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को दिया।एसपी ने ठंड के इस मौसम में ज्यादा सजग रहने पर बल दिया। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि ठंड में खासकर रात में विशेष सजग रहें।ताकि असमाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन, वारंटियो की गिरफ्तारी,वाहन जांच, थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने, सीमा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने हर हाल में पब्लिक से समन्वय बनाकर पुलिसिंग करने पर बल दिया। साथ ही शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें। एसपी ने गुंडा रजिस्टर,मालिकाना, स्टेशन डायरी आदि अभिलेखों का गहन निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि पूरे जिले मे क्षेत्र मे अपराध नियंत्रण पर बेतिया पुलिस काफी सजग है। लगातार क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाता रहा है।अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की समझौता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को अच्छे ढंग से पुलिसिंग करने का एसपी ने बल दिया। साथ ही कहां की जमानत पर जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखे, एवं गुंडा परेड का आयोजन कर उनकी वर्तमान स्थिति जीविकोपार्जन का साधन आदि के बारे में पता करें। 300 दिनों से अधिक लंबित कांडों की समीक्षा कर निष्पादन करें। मौके पर डीएसपी कुंदन कुमार, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ,दरोगा रामसेवक सिंह, निरंजन कुमार यादव सहित सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!