Breaking News

बैंक से निकासी कर जा रही महिला से उच्चकों ने 42000 रुपये उड़ाये


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

 मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पैसा की निकासी कर अपने घर को वापस जा रही एक 45 वर्षीय महिला से उच्चको ने बयालीस हजार रुपए छीन कर फरार हो गये। मामला मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के मैनाटांड़ बाजार का है। मिली जानकारी के अनुसार मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पूर्वी पकुहवां गांव निवासी सतेली साह की 45 वर्षीय पत्नी कलावती देवी अपने खाता से बयालीस हजार रुपये की निकासी कर अपने घर को वापस जा रही थी। उसी दौरान मैनाटांड़ बाजार में दो युवकों ने महिला के दोनो साईड से जाना शुरू कर दिया और महिला से पूछा कि आप कहां जाइयेगा। उन्होंने जवाब दिया कि मैं पूर्वी पकुहवां जाउंगी।उसी दौरान महिला के दोनों तरफ जा रहे दो उचक्के में से एक ने पलोथीन में से रखा पैसा महिला के हाथ से छीन लिया तथा भागने लगा। महिला ने चिल्लाते हुए उक्त व्यक्ति का पीछा करना शुरू किया। महिला की पीछा करते देख उच्चको ने कागज का पैसा एक पॉलिथीन में रख कर फेंक दिया। महिला को लगा कि उक्त व्यक्ति ने मेरा पैसा फेंक दिया। जब महिला ने प्लास्टिक को खोल कर देखना शुरू किया तो देखी कि कागज का पैसा रखा हुआ है।तब दोनो व्यक्ति फरार हो गये। महिला रोती बिलखती थाना पहुंची और अपनी व्यथा सुनाई। तुरंत दरोगा निरंजन कुमार यादव और दरोगा रामसेवक सिंह सदल बल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को भेज मामले की जांच की गयी है। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।इस संबंध में   अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!