Breaking News

इनरवा में अगलगी से तीन घर राख, लाखों का हुआ नुकसान


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में हुई अगलगी की घटना में तीन घर राख हो गये। वही पांच मवेशी भी आग से जलकर मर गये। घटना मंगलवार की देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार इनरवा थाना क्षेत्र के इनारवा गांव में ठंड से बचाव के लिए संतोष साह के गौशाला मे मवेशियों के पास अलाव जलाया गया था। फुस का घर होने के कारण अलाव से निकली चिंगारी से अचानक आग लग गयी। ग्रामीण जब तक देखते और आग पर काबू पाते तब तक गौशाला में बंधी तीन भैंस और दो बकरियां मवेशी जलकर मर गयी।।वही बगलगीर नथुनी साह और मोती साह दोनो सगे भाई का घर भी आग के चपेट में आ गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।उधर समाजिक कार्यकर्ता मनोज गिरी ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए राहत राशि की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!