पत्नी को मारपीट व प्रताड़ित करने के मामले में प्रधान शिक्षक को पुलिस ने दबोचा
पहली पत्नी ने दूसरी शादी करने की बात पुलिस को था बताया
मैनाटाड़: अपनी ही पत्नी को मारपीट और प्रताड़ित करने के मामले को ले दर्ज केस के मामले में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहनौला के प्रभारी प्रधानाध्यापक छोटेलाल यादव को मानपुर पुलिस ने धर दबोचा । मानपुर थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त छोटेलाल यादव बकुलहिया निवासी जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहनौला के प्रभारी प्रधानाध्यापक है। उनके विरुद्ध उनकी पत्नी मीरा देवी ने मारपीट करने ,गाली गलौज और प्रताड़ित करने के मामले को लेकर आवेदन दिया था।साथ ही कहा है कि मारपीट और प्रताड़ना का मुख्य कारण है कि मेरे पति के द्वारा मेरे रहते दूसरी शादी कर लिये।दूसरी पत्नी के इशारे पर मेरे साथ मारपीट हमेशा किया जाता रहा है। जिसके आलोक में मानपुर थाने में कांड संख्या 124/22 दर्ज की गयी थी। उसके बाद से केस के अनुसंधान में मामला सत्य पाया। उसके बाद प्रभारी एचएम छोटे लाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया। वही अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!