Breaking News

अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में दो नामजद अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटांड़: नाबालिक लड़के के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के लेकर दर्ज केस के नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा है ।मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि अप्राकृतिक यौनाचार, पॉस्को एक्ट और एससी एसटी एक्ट की धारा के तहत दर्ज केस के नामजद अभियुक्त बभनौली के भगेलू यादव और सोनेलाल पंडित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जो विगत डेढ़ साल से ज्यादा समय से फरार चल रहे थे। जिसे सूचना के अनुसार धर दबोचा गया।उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के एक गांव से सटे नदी किनारे बांसवारी में एक ग्यारह वर्षीय नाबालिग लड़के के साथ वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला प्रकाश में आया था। इस घटना को लेकर पीड़ित बालक के पिता ने स्थानीय थाना में बभनौली के राजेश यादव, सोनेलाल पड़ित और भगेलू यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था। मामले को लेकर नाबालिग लड़के के पिता के आवेदन पर अप्राकृतिक यौनाचार,पौस्को और एससी एसटी एक्ट के धारा के तहत केस दर्ज किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!