Breaking News

डीजल अनुदान के नाम पर अवैध उगाही के विरोध में किसानों ने किया हंगामा


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटांड़: प्रखंड क्षेत्र के मधुरी पंचायत अंतर्गत पूर्वी पकुहवा गांव के दर्जनाधिक किसानों ने गांव में ही बुधवार को डीजल अनुदान मे हुई अनियमितता व कृषि समन्वयक द्वारा की गई अवैध उगाही को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।वार्ड सदस्या अनिता देवी,पंच कमल प्रसाद के नेतृत्व में मैनुद्दीन अंसारी,सुबेदार महतो,चौकट महतो,कमल प्रसाद, सुदामा महतो,कपिलदेव पटेल,गोरख पटेल,कृष्णावती देवी सहीत दर्जनाधिक किसानों ने डीजल अनुदान में हुई अनियमितता की जांच की मांग वरीय पदाधिकारी से की।आक्रोशित किसानों ने बताया कि भूमिहीन किसानों से कृषि समन्वयक बिरेंद्र प्रसाद कुशवाहा द्वारा अवैध उगाही कर डीजल अनुदान दिया गया है। जिन किसानो के पास ना मात्र की भूमि भी है वैसे किसानों का भी 3 एकड़ से लेकर 7 एकड़ तक का फर्जी कागजात बनाकर डीजल अनुदान दे सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है।किसानों ने बताया कि एक ही कागजात पर एक घर में 4 से 5 व्यक्तियों को डीजल अनुदान दिया गया है।साथ ही बताया कि कृषि समन्वयक की कारगुज़ारी की शिकायत विगत 30 दिसंबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी को की गई थी लेकिन नतीजा सिफर रहा।वाध्य होकर हम किसानों ने एक लिखित शिकायत जिलाधिकारी से डाक के माध्यम से किए हैं ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।आक्रोशित किसानों ने बताया कि अगर इसकी जांच नहीं कराई जाती है तो हम सभी किसान मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।इधर कृषि समन्वयक बिरेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि नियमावली के तहत डीजल अनुदान दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!