संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप, आनन फानन में शव का किया अंतिम संस्कार
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी गांव में संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गयी है। वही आनन-फानन में ससुराल वालों ने मायके वालों को बिना खबर दिये ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है । मृत महिला पिडा़री निवासी नितेश महतो की पत्नी सोनी कुमारी बतायी जाती है। मृत महिला से एक बेटा और एक बेटी है। किसी तरह अगल-बगल के लोगों के द्वारा मृत महिला सोनी कुमारी के मैके बेतिया के बानु छापर सि्थत उसके घरवालों को दी। जानकारी मिलते ही मृत महिला के पिता कर्पूरी महतो पिड़ारी पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी नहीं है और ससुराल वाले कुछ भी बात सही से बताने से इंकार कर रहे हैं। इस संबंध में कर्पूरी महतो ने इनरवा पुलिस को आवेदन देकर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि मेरी बेटी सोनी कुमारी का पिड़ारी के ललन महतो के पुत्र नीतीश महतो से दो साल पहले हुई थी। दहेज के लिए बराबर पैसे की मांग की जा रही थी ।नहीं देने पर मेरी कि मेरी बेटी की हत्या कर शव को आनन-फानन में जला दिया गया।और मुझे खबर तक नहीं दी गयी।इधर इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि मृतका के परिजन के आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!