Breaking News

दिन भर घना कोहरा छाये रहने से पारा गिरा, आम जनजीवन अस्त व्यस्त


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

 मैनाटाड़: पछुआ हवा के लगातार बहने से मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में ठंड में काफी इजाफा रहा। गुरुवार को भगवान् भास्कर के दर्शन नहीं हुआ। वही दिन भर घना कोहरा छाया रहा। तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।ठंडी इस कदर बढ़ गयी जैसे मैनाटांड़ में कोल्ड कर्फ्यू जैसा नजारा हो गया। सड़कों पर बहुत कम वाहन चले ।जरूरत बस ही लोग घरों से निकले। वहीं सुबह में वारिश के फुहारे जैसे गिरने से लोग परेशान रहें।इनरवा,मैनाटाड़, मर्जदवा,भ़गहा,पिंडारी आदि जगहों पर लोग अलाव तापते नजर आये। वहीं उधर ठंड से मवेशियों की भी परेशानी बढ़ गयी है। ठंड से मार्केट में दुकानों पर ग्राहक कम नजर आये । हालांकि ठंड के इस मौसम में मांस मछली और अंडा की बिक्री में बढ़ोतरी हुई हैं। वही अंचल प्रशासन के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के चौक चौराहों पर अलाव का समुचित व्यवस्था नहीं करने से लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है। माले नेता अच्छेलाल राम, सीताराम राम ,विधायक प्रतिनिधि इंद्रदेव कुशवाहा ने अंचल प्रशासन से प्रखंड मुख्यालय, इनरवा ,मानपुर ,पुरुषोत्तमपुर अस्पताल ,बस स्टैंड आदि भीड़भाड़ जगहों पर अलाव जलाने की मांग की अंचल प्रशासन से की है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!