अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने किया जप्त
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: स्थानीय पुलिस ने सुखलही गांव के पास से बहने वाली करताहा नदी में अवैध रूप से बालू लाद रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया है। थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार के अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि सुखलही गांव से पश्चिम बहने वाली नदी से बालू का खनन किया जा रहा है। तुरंत पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल को भेज कर कार्रवाई की गयी
कार्रवाई के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया ।हालांकि पुलिस टीम को देखते ही बालू खनन करने वाले लोग भाग निकले। थानाध्यक्ष ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाना लाया गया है ।इस संबंध में खनन विभाग को अभियोजन पत्र भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध रूप से बालू खनन करने वालों पर पुलिस की कड़ी निगाह है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!