पुरूषोत्तमपुर में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, ग्यारह लोगों पर केस दर्ज
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: गलत ढंग से बिजली उपयोग करने के वालों उपभोक्ताओं को चिन्हित कर बिजली विभाग के जेई अजीत कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम बनाकर लगातार छापेमारी कर कर रही है।साथ में विद्युत विच्छेद करते हुए कानूनी कार्रवाई भी किया जा रहा है। पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में गलत ढंग से बिजली उपयोग करने के मामले में ग्यारह लोगों पर कार्रवाई की गयी है। कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि मेरे नेतृत्व में गौनाहा जेई रमेश कुमार, कनीय सारणी लक्ष्मण प्रसाद,मानव बल विपीन लाल और अनारूल अंसारी की टीम बनायी गयी। टीम के द्वारा अवैध तरीके. से बिजली जलाने के मामले में पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी, लक्ष्मीपुर और मर्जदवा में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के भेड़िहारी के मोहम्मद शफिक आलम ,मोहम्मद महफूक , शेख कौशल , शेख खुर्शीद ,शेख ढोंहर ,कहर शेख,बाबू जान,वहीं लक्ष्मीपुर के शंभू राम और राजेंद्र साह और मर्जदवा के मनी साह व शेख अलीम को अवैध तरीके से बिजली उपयोग करने के मामले में चिन्हित किया गया। इन लोगों के विरुद्ध छापेमारी करते हुये सर्विस तार को जब्त कर बिजली चोरी से राजस्व की हानि का निर्धारण करते हुए केस दर्ज करने के लिए थाने को आवेदन प्रतिवेदित किया गया। वहीं पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जेई अजीत कुमार के आवेदन पर चिन्हित सभी ग्यारह लोगों के खिलाफ विद्युत उर्जा की चोरी करने के कारण विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले मे अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!