प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष बने प्रेम प्रकाश तो सचिव बने सुमित
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: बीआरसी से सटे राजकीय मध्य विद्यालय रमपुरवा में प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव गहमा-गहमी के बीच संपन्न हुआ।जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के रूप में शिक्षक प्रेमप्रकाश कुशवाहा और प्रखंड सचिव के रूप में शिक्षक सुमित कुमार निर्वाचित हुये। वही उपाध्यक्ष पद पर मदन कुमार, श्यामसुंदर प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष के पद पर फरहाद हुसैन, राजू कुमार सिंह, नंदलाल प्रसाद,उप सचिव बांके बिहारी यादव, प्रहलाद प्रसाद, कोषाध्यक्ष रामचंद्र राय सहित संगठन के अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। चुनाव को लेकर शिक्षकों में काफी गहमागहमी थी। कड़ाके की ठंड में भी चुनाव को लेकर काफी संख्या में शिक्षक मतदाता और समर्थक पहुंचे थे। प्रखंड अध्यक्ष और प्रखंड सचिव का चुनाव का बैलेट पेपर से संपन्न हुआ। वहीं अन्य पदों पर सभी लोग निर्विरोध चुने गये। निर्वाचन उपरान्त प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाहा और सचिव सुमित कुमार ने कहा कि घोषणा के अनुसार वे शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के हित के लिए हमेशा कार्य करेंगे। प्रोन्नति, स्थानांतरण ,सेवानिवृत्त शिक्षकों की मदद के लिए संघ हमेशा कार्य करेगा।मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में राज्य संघ के रामनगर से मनोज कुमार यादव और मधुबनी से आशुतोष सिंह उपस्थित थे। चुनाव को संपन्न कराने में पूर्व बीआरसी धुरेंद्र साह,एचएम आनंद कुमार, पंचानंद पंडित,शयाम सुंदर प्रसाद,अमीरीलाल प्रसाद, राजेश प्रसाद, श्रीचंद्र प्रसाद आदि शिक्षक सक्रिय रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!