तस्करी के नियत से ले जा रहे खाद की बोरियों के साथ धंधेबाज को एसएसबी ने पकड़ा
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: इनरवा एसएसबी और कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई में इंडो नेपाल बॉर्डर से तस्करी की नियत से ले जा रहे खाद के बोरियों को जब्त किया गया है। साथ ही एक बाइक सहित एक धंधेबाज को भी धर दबोचा गया ।इनरवा एसएसबी कैंप में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट गुलाब चौधरी ने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 419 के पास जवान तैनात थे। तभी बाइक से खाद की बोरियों को नेपाल ले जाया जा रहा था। तुरंत की गयी कार्रवाई में यूरिया खाद की आधा दर्जन बोरी और बाइक सहित एक धंधेबाज को एसएसबी जवानों ने पकड़ लिया ।तस्करी के लिए ले जा रहे खाद के बोरियों के साथ पकड़ा गया धंधेबाज इनरवा थाना क्षेत्र के खमिया गांव निवासी हरलाल गद्दी का पुत्र लालबाबू गद्दी है। जिसे अग्रतेर कार्रवाई के लिए इनरवा पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर केस दर्ज कर खाद के धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!