9 जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे जन वितरण दुकानदार
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय में जन वितरण के दुकानदारों की एक बैठक की गई। जिनमें की फ्रेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर 8 सूत्री मांगों को रखा गया। जिनमें कि कहा गया कि 9 जनवरी तक जन वितरण दुकानदार संकेतिक हड़ताल पर रहेंगे और वितरण कार्य बंद रखेंगे। सभी दुकानदारों को मानदेय मिलनी चाहिए। अनुकंपा में उम्र 58 साल रखा गया है जिससे हटाया जाए। आश्रितों को दुकान आवंटित किया जाए। सोमवार को सप्ताहिक छुट्टी को लागू किया। जाए जनवितरण दुकानदारों कोरोनावायरस घोषित करते 50 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए ।इंडियन बैंक में पैसा ई चालान के माध्यम से पैसा फंसा हुआ है उसे वापस किया जाए ।8 मांगों को लेकर के बैठक आयोजित की गई ।बैठक में जाकिर हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर पासवान, रामदेव कुमार, ललन सिंह, रामजी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अनिल सिंह ,श्री राम सिंह, सुमन्त कुमार, रितेश कुमार, सुरेंद्र कुमार ,विकास कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!