Breaking News

पेंशनर समाज द्वार दही चूड़ा का किया गया आयोजन


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास ) नगर परिषद नोखा बस स्टैंड पर स्थित डॉक्टर अम्बिका प्रसाद सिह राधिका कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में की पेंशनर समाज की बैठक की गई ।रविवार को बैठक की अध्यक्षता शिव शंकर सिंह ने किया। इसका संचालन श्याम बिहारी सिंह ने किया। इस मौके पर मकर संक्रांति के पूर्व पेंशनर समाज द्वारा बैठक कर अपनी समस्याओं को रखा। इस मौके पर नवनिर्वाचित नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राधेश्याम सिह को सम्मानित किया गया। पेंशनर समाज द्वारा अपना कार्यलय खोलने के लिए भवन निर्माण की माग की। अपनी समस्या की निदान करने पर चर्चा की।गई। मौके पर जानेमन व्यक्तियों की उपस्थिति में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिव शंकर सिह ने कहा कि मकर संक्रांति के पूर्व में दही चूड़ा प्रीति भोज का आयोजन किया गया। प्रीति भोज में ग्रामीण क्षेत्रों के गण्यमान्य लोग उपस्थित होकर के प्रीतिभोज में भाग लिया। मौके पर ब्रिज बिहारी प्रसाद, , काशीनाथ सिह, अवध बिहारी चौधरी, इंद्रदेव सिंह, लुकमान अंसारी, रामप्रवेश सिह, विंध्याचल पांडे, काशीनाथ सिह, श्री राम सिह, नथुनी सिंह, विष्णुदेव प्रसाद, रामचंद्र सिंह, राजाराम पटेल, श्री राम तिवारी, हरिशंकर तिवारी, सुखदेव प्रसाद ,उमाशंकर सिंह ,बवन दुबे, कृष्ण बिहारी सिंह ,रामनिवास सिह, गोपाल प्रसाद, राम लखन सिंह, शंकर सिंह, अरविंद चक्रवर्ती, सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!