विभूतिपुर : उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई संपन्न
अनुमंडल ब्यूरो छोटन कुमार की रिपोर्ट / विभूतिपुर प्रखंड पंचायत समिति भवन में उर्वरक निगरानी समिति विभूतिपुर का बैठक का आयोजन किया गया । उर्वरक निगरानी समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख रूपांजली कुमारी की अध्यक्षता में शुरू किया गया। वहीं बैठक का संचालन किसान सलाहकार प्रेमचंद्र सिंह ने किया । इस बैठक में जीरो टालरेंस पर उर्वरक बिक्री सुनिश्चित करने को लेकर प्रखंड प्रमुख ने आवश्यक कदम उठाते हुए बैठक में उठी समस्याओं के समाधान हेतु सरकार को लिखने की बात कही । बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने भी भाग लिया। जिसमें राजद से रविंद्र कुमार यादव, लोजपा से कपिलेश्वर कुंवर,भाकपा माले से अजय कुमार माकपा से मिथिलेश कुमार सिंह,पूर्व जिला परिषद कृष्ण देव प्रसाद सिंह,जिला परिषद सदस्य अमन पराशर भाजपा के विभूतिपुर विधानसभा प्रभारी अरविंद कुशवाहा ने जोर-शोर से उर्वरक बिक्री सही कीमत उपलब्धता तथा बिक्री उचित कीमत पर करने की चर्चा किया । उर्वरक विक्रेताओं की समस्या को पैक्स अध्यक्ष लकी सिंह, राकेश कुमार, हरिनारायण सिंह खुदरा उर्वरक विक्रेता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं योगेंद्र सिंह ने रखें। बैठक में उर्वरक निरीक्षक के तौर पर सभी कृषि समन्वयक ने शिरकत किये। अंचल निरीक्षक मधुसूदन चौरसिया , प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विभूतिपुर राम कुमार , प्रखंड कृषि पदाधिकारी विभूतिपुर हिमांशु कुमार ने समस्या समाधान पर अपनी बात को रखा । बैठक में आगत अतिथियों तथा समस्याओं का स्वागत मानसिंह मधुकर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड कृषि पदाधिकारी विभूतिपुर ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!