सकारात्मक सोच के साथ जिला के विकास में सहयोग करें:-जिला परिषद अध्यक्ष
वैशाली: हाजीपुर, जिला परिषद वैशाली की साधारण बैठक जिला परिषद अध्यक्ष श्री रमेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में हाजीपुर स्थित जिला परिषद कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुयी जिसमें माननीय विद्यायक लालगंज श्री संजय कुमार सिंह, माननीय विधायक महुआ श्री मुकेश कुमार रौशन, माननीय विधायक पातेपुर श्री लखेन्द्र कुमार रौशन, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुन्दरमाला देवी, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह- अपर समाहर्त्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री हरेन्द्र राम, जिला परिषद के माननीय सदस्य, प्रखंड प्रमुख एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के प्रारंभ में सभी माननीय सदस्यगण का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा सदन को संबोधित करते हुए बैठक की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यगण एवं पदाधिकारी सकारात्मक सोच के साथ जिला के विकास में सहयोग करें एवं आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को गति दें। बैठक में उपस्थित सदस्यगण की मांग पर जिला परिषद की साधारण बैठक प्रत्येक तीन माह पर आयोजित कराने तथा बैठक से एक सप्ताह पहले पूर्व की बैठक की कार्रवाई प्रतिवेदन सभी सदस्यगण को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सदस्यगण की मांग पर आज की बैठक में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति की जाँच करायी गयी और उनकी अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए उनके विभाग को पत्र लिखने की बात कही गयी। बैठक में जिला गव्य विकास पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग, अधीक्षक मद्यनिषेध एवं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम अनुपस्थित पाये गये।
सभी सदस्यगण के द्वारा जिला परिषद के आय का श्रोत बढ़ाने के लिए जिला परिषद के खाली पड़े जमीन का बेहतर प्रबंधन करने की मांग की गयी। सैरातों के बंदोवसस्ती पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह तक विज्ञापन निकाला जाएगा और आम सूचना प्रकाशित कराकर सैरातों की बंदोवस्ती किया जाएगा।
जिला परिषद के रिक्त पदों को चिहिन्त कर उस पर नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की गयी जिस पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला परिषद की परिसम्पत्तियों (जमीन) को चिन्हित करते हुए इसकी सूची बनाकर माननीय विधायकगण सहित सभी सदस्यणग को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया गया। राजस्व कर्मचारी पंचायत रोजगार सेवक और आवास सहायक अगर एक ही जगह पर तीन वर्षों से अधिक से पदस्थापित हैं तो उनका स्थानान्तरण करने की मांग की गयी।
जिला परिषद के वैसे कर्मी जिन पर सदन में आरोप लगा है, कि जाँच कराने तथा दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गयी। सदस्यगण के द्वारा मनरेगा मजदूरी को 210 से बढ़ाकर 500 रू0 करने और इसके लिए राज्य सरकार से पत्राचार करने की बात कही गयी। लालगंज एवं देसरी प्रखंड प्रमुख के द्वारा मनरेगा पीओ द्वारा फोन रिसिव नहीं करने की बात बतायी गयी। प्रखंड प्रमुख वैशाली के द्वारा वैशाली प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर स्पष्टीकरण का जववा नहीं देने की बात कही गयी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!