Breaking News

मुखिया सौनी देवी के द्वारा छतदार कला मंच का निर्माण कार्य अंतिम चरण में..


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

देश की आजादी हुए वर्षों बीत गए , लेकिन डुमरी गांव निवासी की मांगों में एकमात्र कला मंच का निर्माण कार्य की मांग को आज तक प्रशासन द्वारा ओर ना ही किसी जन प्रतिनिधियों के द्वारा पुरा किया जा सका है । लेकिन लखन कियारी पंचायत के मुखिया श्रीमती सौनी देवी ने डुमरी निवासी की इन मांगों को पुरा कर दिखाई हें । ग्रामीणों ने बताया कि पांडेय टोला गांव में सुप्रसिद्ध भगवान शिव एवं माता पार्वती सहित क्ई देवी देवताओं की भव्य मंदिर सेंकड़ों वर्षों पूर्व से बनी हुई है , साथ ही माता सरस्वती की भी भव्य मंदिर स्थापित की गई है । जिस कारण दुर दराज के बड़ी संख्या में लोग पुजा अर्चना करने पहुंचते हैं । इसके अलावा माता सरस्वती की पुजा के शुभ अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से नाटय कला का मंचन किया जाता है । 

लेकिन इन कार्यक्रमों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कला मंच की मांग हमेशा से ग्रामीणों द्वारा की जाती रही है । जो आज तक प्रशासन द्वारा ओर ना ही किसी जन प्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब समझा । लेकिन ग्रामीणों की इस मांगो को पुर्ण करने में मुखिया श्रीमती सौनी देवी ने सफलता हासिल कर दिखाई हें । पांडेय टोला डुमरी में पंद्रहवीं वित्त आयोग के अंतर्गत लाखों रुपए की लागत पर निर्माण किये जा रहे इस छतदार कला मंच का कार्य अंतिम चरण पर हे । इस कार्य को अंतिम रूप देने में आधी दर्जन से अधिक हस्त कलाकार लगे हुए हैं । मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कला मंच निर्माण की मांग हमेशा से होती रही है , लिहाजा ग्रामीणों की इस मांगो को आगामी 25 जनवरी 2023 को जमुई के वरिय पदाधिकारियों द्वारा उद्घाटन करते हुए ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!