संस्कार की वाहक होती है बालिका, इनका सर्वांगीण विकास जरूरी:- जिलाधिकारी
वैशाली: हाजीपुर राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में वैशाली समाहरणालय सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला प्रशासन वैशाली के संयुक्त तत्वाधान में महिला हेल्प लाईन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किशोरी महिलाओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि बालिकायें संस्कार की वाहक होती है। इनका सर्वांगीण विकास जरूरी है। सरकार के द्वारा इनको बेहतर पोषण स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए कदम उठाये गये हैं और योजनाएँ चल रही है परन्तु प्रत्येक माता-पिता की आगे आकर बेटियों को स्वाबलम्बी बनाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने बच्चियों को कंफीडेन्स, कंसीस्टेन्ट और कमिटमेंट जैसे तीन मंत्र दिया और कहा कि इसको अपना कर किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि समस्याएँ हैं. उतार-चढ़ाव भी आते हैं परन्तु कमिटमेंट रहना चाहिए। यह निजी एवं प्रोफेशनल जीवन में जरूरी है। कोई असफलता नही होता। असफलताओं को चुनौती के रूप में लें।
जिलाधिकारी के द्वारा एस डब्ल्यू ओ टी के बारे में बताया गया। जिसमें कहा गया कि एस का मतलब स्ट्रेन्थ होता है आर्थात प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्ट्रेंथ को जानना जरूरी है। डब्ल्यू का अर्थ चीकनेश से है। यह जानना भी जरूरी है तभी स्ट्रेन्थ को मजबूती मिलेगी। ओ को अपरचुनिटी और टी को थ्रेड बताया गया अर्थात खतरा क्या हो सकती है, यह जानना भी जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उपस्थित किशोरी बालिकाओं को अपने मात-पिता का सम्मान करने और स्मार्ट फोन के गुण-अवगुण के आधार पर बेहतर उपयोग करने का परामर्श दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बेटियाँ घर की लक्ष्मी होती है। उन्हें परिवार में खुश रखा जाय
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ललिता कुमारी के द्वारा 18 जनवरी से 24 जनवरी तक जिला स्तर पर किये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। विदित हो कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सप्ताह भर पंचायत से लेकर प्रखंड एवं जिलास्तर पर महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा समाज सुधार अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें सरकार द्वारा विभिन्न विभागों से बालिकाओं को लाभान्वित होने वाली योजनाओं की जानकारी दी गयी। सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय की आंनवाडी सेंटर पर रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बालिकाएं कृतिका सिंह, अंकिता कुमारी, अंजली कुमारी, रौशनी कुमारी रानी कुमारी, कोमल कुमारी, रूपाली कुमारी, खुशबु कुमारी को प्रशंसा पत्र दिया गया। वर्ष 2022 में मैट्रिक परीक्षा में वरीयता क्रम 10 की सूची में अंशु कुमारी, आशिका कुमारी, नरगिस खातुन, ज्योति कुमारी, दिपीका कुमारी, सान्या, रागनी यादव, खुशी चौबे, साबरा खातुन, अराध्या कुमारी एवं इंटर में वरीयता क्रम 10 की सूची में सपना चौधरी, नूतन कुमारी, सुष्मिता प्रियदर्शनी, त्रिषा शर्मा को प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी के द्वारा प्रदान की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!