उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
अनुमंडल ब्यूरो छोटन कुमार की रिपोर्ट // विभूतिपुर नेशनल कोचिंग सेंटर सह नेशनल पब्लिक स्कूल खोकसाहा के प्रांगण में बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला(Orientation Workshop) का आयोजन किया गया।अध्यक्षीय संबोधन करते हुए संस्थापक राजा राम महतो ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक जीवन से जुड़ी चुनौतियों और मानवीय मूल्यों के बीच समन्वय तथा चारित्रिक उन्नयन जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रूपांजलि कुमारी मोटीवेटर की भूमिका में काफी प्रशंसनीय रहीं।उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सफलता के उत्कर्ष पर इंसानियत भरे लोग हीं पहुंच और टिक सकते हैं । कार्यक्रम को व्यवस्थापक श्री जितेंद्र कुमार,शिक्षक श्री अमरेश कुमार ने भी संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!