निजी क्लीनिक में मरीज के परिजनों का हंगामा फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास
समस्तीपुर // जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में सोमवार मध्य रात्रि सड़क हादसे में घायल होकर आए एक मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की । इस दौरान अस्पताल के ओटी को भी छतिग्रस्त कर दिया गया । जिसे अस्पताल को लाखों का नुकसान बताया जा रहा है । घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो हंगामा मचा रहे लोग वहां से फरार हो गए। बताया गया है कि हंगामा के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं करती । घटना के संबंध में बताया गया है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति सड़क हादसे में घायल होकर शहर के मोहनपुर रोड स्थित डॉ डीके शर्मा के हॉस्पिटल में रात करीब 11:30 बजे उपचार के लिए पहुंचे थे । इस दौरान प्रतिरोध करने पर हॉस्पिटल के कर्मियों के साथ मारपीट भी की । डाक्टर शर्मा के अनुसार हंगामा मचा रहे बदमाशों ने हॉस्पिटल परिसर में फायरिंग भी की है । जिसे डॉक्टर कर्मी दहशत में हैं । उधर बाद में मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी गई । मौके पर जब मुफस्सिल पुलिस पहुंची तो हंगामा कर रहे लोग वहां से खिसक गए । उधर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि निजी अस्पताल में हंगामा व तोड़फोड़ की सूचना मिली है जिस पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। हंगामा के पीछे पैसा को लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। डॉ शर्मा ने बताया कि मरीज बेहोशी की स्थिति में था । प्राइमरी उपचार के बाद मरीज को सीटी स्कैन के लिए बाहर भेजा जा रहा था । इसी दौरान बड़ी संख्या में जुटे कल्याणपुर और आसपास के इलाके के लोगों ने हॉस्पिटल पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया । इस दौरान लोग हॉस्पिटल के ओटी में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि उक्त निजी अस्पताल में पैसे को लेकर कभी भी कोई मामला सुनने को नही मिला है,सड़क हादसे में घायल मरीज़ के परिजनों ने बेवजह हंगामा और तोड़फोड़ किया है ये सभी असामाजिक तत्व थे वहीं पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है । उन्होंने बताया कि मैं काफी वर्षों से डॉ डी के शर्मा को जनता हूँ बहुत ही मृदभाषी व्यक्ति है उनसे पैसे को लेकर विवाद कभी हो ही नही सकता ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!