विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर // जिला अंतर्गत विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजिदपुर बम्वैया में संचालित ऊँ गुरुकुल सांइस कोचिंग में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता संस्थान संचालक रविओम रोशन तथा संचालन अमरेश कुमार ने किया ।
विदित हो कि 2012 में स्थापित क्षेत्र का नंबर वन संस्थान,रिजल्ट का बादशाह ऊँ गुरुकुल साईंस कोचिंग सेंटर बाजितपुर बम्बैया, बिभूतिपुर, जिला समस्तीपुर में वर्ग दशम एवं 12वीं के बच्चों का भव्य तरीकों से विदाई समारोह मनाया गया जिसमें कई सारे अतिथि गण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार , जिला परिषद् सदस्य अमन पराशर , अरविंद कुशवाहा भाजपा के जिलाध्यक्ष , अभिषेक अनल जिला परिषद प्रतिनिधि , एबीसी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आदित्य , देव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन देवेंद्र , एच एफ आई के नेता नीलकमल , एच आर स्टडी सेंटर के डायरेक्टर सह शिक्षक, पत्रकार मनोरंजन कुमार मिश्र,उमेश , राम कुमार इत्यादि लोग के साथ संस्थान के व्यवस्थापक गिरीश कुमार विद्यार्थी, संचालक रविओम रोशन, मार्गदर्शन हरिओम रौशन एवं अन्य विद्वान शिक्षकगण अर्जुन कुमार, मनीष कुमार, मंजय कुमार, अमित कुमार ,कमलकांत चौधरी, पल्लव प्रियांशु के साथ सभी बच्चे एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
जिसमें वर्ग दशम एवं 12वीं के बच्चों के अव्वल छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें 12वी से प्रथम रैंक लाने वाले बच्चे प्रीति कुमारी (434) दूसरे रैंक पर निभा कुमारी(430) तीसरे नंबर पर आरती कुमारी(400) प्राप्त किया । वही दसवीं क्लास से रैंक 1 पर विक्की कुमार तथा रूप रूपम कुमारी (444) दूसरे रैंक पर अभिनव कुमार तथा राजकुमार झा(434) तीसरे रैंक पर दीपक कुमार(405) अंक से उत्तीर्ण होकर संस्थान के मान सम्मान को आगे बढ़ाया। उक्त सभी अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को संस्थान की ओर से मेडल, प्रशासित पत्र, कलम तथा डायरी से सम्मानित किया गया । संस्थान के संचालक ने बताया कि सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर 15 फरवरी तक नामांकन निशुल्क है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!