Breaking News

सीएम नितीश कुमार समाधान यात्रा पर 13 फरवरी को आयेंगे जमुई


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

सुबे के मुखिया माननीय नितीश कुमार आगामी 13 फरवरी को समाधान यात्रा पर जमुई पधारेंगे । जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ कर दिया गया है । जिसमे बोधबन तालाब के समीप सड़क के किनारे लगे दुकानों को हंटाने का कार्य चलाया गया । संभावना है कि मुखिया श्री नितीश कुमार सड़क मार्ग से इंदपे गांव का दौरा करेंगे , जिस कारण सड़क मार्ग पर अनाधिकृत तरिके से लगाया गया वाहनों के अलावा अतिक्रमित सभी दुकानों को हंटाया गया है । इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर बने झोपड़ियों को भी तोड़कर हटा दिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!