धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित, किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठायें:-जिलाधिकारी
वैशाली: हाजीपुर, जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा बताया गया है कि खरीफ विपणन मौसम, 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के द्वारा 15.02.2023 निर्धारित की गयी है। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य साधारण धान का 2040 रू० प्रति क्वींटल तथा ग्रेड ए० धान का 2060 रू० प्रति क्वींटल निर्धारित है। वैसे किसान जिनके द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर धान की अधिप्राप्ति के लिए निबंधन कराया गया है वे अपना धान 15 फरवरी तक अपने पंचायत से संबंद्ध पैक्स / व्यापार मंडलों द्वारा स्थापित क्रय केन्द्रों पर बेच कर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठायें। अगर इसमें कोई कठिनाई है तो टॉल फ्री नम्बर 1800-345-6290 अथवा दूरभाष संख्या 0612-2506307 पर सम्पर्क करें। धान अधिप्राप्ति की सीमा रैयती किसान से 250 क्वींटल तथा गैर रैयती किसान से 100 क्वींटल निर्धारित है। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य का भूगतान 48 घंटे के अंदर किसान के खाते में किया जा रहा है।
जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि वैशाली जिला में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 52320 मेट्रिक टन निर्धारित है जिसके विरूद्ध अभीतक 5131 किसानों से 29528 एमटी धान की खरीददारी की गयी है। अभी तक 4207 किसानों को 49 करोड़ 04 लाख 55 हजार की राशि का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि शेष 924 किसानों को 11 करोड़ 93 लाख की राशि का भुगतान शीघ्र किया जाएगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि धान अधिप्राप्ति का प्रखंडवार लक्ष्य पातेपुर अंचल में 11178 एमटी, महुआ अंचल में 5920, गोरौल में 4531, चेहराकला में 3936, वैशाली में 3892, लालगंज में 3700, जन्दाहा में 3643, बिदुपुर में 2928, राजापाकर में 2342, हाजीपुर में 2304, भगवानपुर में 2045, महनार में 1734, पटेढ़ी बेलसर में 1650, देसरी में 1585, सहदेई बुजुर्ग में 930 एमटी निर्धारित किया गया था जिसके विरूद्ध पातेपुर में लक्ष्य का 72 प्रतिशत, सहदेई 68, जन्दाहा 64, वैशाली 62. महनार में 57 प्रतिशत की अधिप्राप्ति सहित जिला में निर्धारित लक्ष्य का 57 प्रतिशत अधिप्राप्ति की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!