अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 23 वर्षीय युवक की मौत
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास ) नोखा थाना क्षेत्र के पेनार गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरा सासाराम मुख्य पथ पर बराव गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार नोखा बैंक से पैसा निकाल कर के वराव गांव जा रहा था। बाइक पर जाने के क्रम में व कान में ईयर फोन लगाए हुए थे और बिना हेलमेट के जा रहे थे ।जो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और जहां पर की घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। बैंक से दो लाख रुपये निकाले थे । व्यवसाई वराव गाव जाने के क्रम में यह घटना हुई। सड़क दुर्घटना के बाद यह रकम उनके पास से बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है। और अज्ञात वाहन की जांच चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!