बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता को पैतृक गांव में किया गया भव्य स्वागत
अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कुर्था: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता हारून रशीद मलिक के पैतृक गांव कुर्था आगमन पर आज लोगों ने किया भव्य स्वागत। उल्लेखनीय है कि श्री मलिक कांग्रेस द्वारा आयोजित नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर,पंजाब,हरियाणा तथा राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के अलावा राजधानी दिल्ली में शिरकत करते हुए आज लंबे अरसे के बाद अपने पैतृक गांव कुर्था पहुंचे जहां पर लोगों ने उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया।आयोजित समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने श्री हारून रशीद मलिक को कांग्रेस का सुलझा हुआ कद्दावर नेता बताया वही कांग्रेस प्रवक्ता श्री हारून रशीद मलिक ने अपने सम्मान में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज मुझे अपने गांव वालों पर गर्व महसूस हो रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि अब देश में परिवर्तन की लहर तेजी से कायम हो गई है उन्होंने श्री राहुल गांधी को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में जनता की पहली पसंद बताया समारोह के दौरान श्री मलिक के अलावा पूर्व मुखिया संतोष कुमार दीपू कुमार दारा सिंह अमीन उल हक मोहम्मद सिराजुद्दीन आफताब मल्लिक उर्फ गुड्डू एवं असलम अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!