Breaking News

पीड़ित परिवार से मिले सांसद


अरवल जिला ब्यूरो प्रमुख बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

कल शाम देर रात स्थानीय कुर्था बाजार में माया आलू भंडार में लूटपाट घटना को लेकर के पीड़ित परिवार से स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी उनके परिजनों से मुलाकात की एवं एवं ढांढस बंधाया, उन्होंने प्रशासन को जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया,,,, टेकारी जाने के क्रम में चिराग पासवान ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की एवं उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की,, कुर्था बाजार में कल संध्या 7:00 बजे 10,,,15 नकाबपोश अपराधी, माया आलू फ्रूट भंडार में दुकानदार रामप्रवेश साhaको, हथियार के बल पर लूटपाट किया था, एवं फायरिंग करते हुए कुछ अपराधी किंजर की ओर एवं कुछ अपराधी मानिकपरकी ओर भाग निकले थे, एवं फायरिंग करते हुए सभी लोग भाग गए थे, घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया था, जो अपराधियों द्वारा एक गाड़ी स्टार्ट नहीं होने के कारण उसे छोड़कर भाग गए, इस घटना से पूरे बाजार में व्यापारियों के बीच dar एवं दहशत का माहौल बना हुआ है, कुर्था बाजार के समस्त व्यापारियों द्वारा जिला प्रशासन से जल्द से जल्द घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से की है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!