Breaking News

किंजर थाना क्षेत्र के महासीचक ग्राम में विधवा की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या


किंजर , अरवल :
किंजर थाना क्षेत्र के महासीचक ग्राम में शनिवार की देर रात्रि जितनी देवी नामक विधवा महिला पति स्वर्गीय मुनारीक यादव की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है महिला का शव गेहूं के खेत में गांव के बधार में फेंक दिया गया था मृतक महिला की दो बेटियां हैं जिनका नाम ललिता देवी व लालती देवी है महिला का कोई पुत्र नहीं है दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है मृतक महिला का घर में पहले भी इनके गोतिया द्वारा आग लगा दिया गया था उस वक्त पीड़ित महिला अपने दामाद के साथ किंजर थाना में आकर न सिर्फ गुहार लगाई थी बल्कि लिखित आवेदन भी दिया था।

लेकिन पुलिस जब जांच करने पहुंची तो गांव के ही कुछ लोगों ने पुलिस को गुमराह कर दिया था कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है आग लगने से उक्त महिला की बकरियां भी जल गई थी महिला ने अपने आवेदन में अपने गोतिया पर ही आरोप लगाई थी और आशंका व्यक्त की थी कि मेरे गोतिया के लोगों को हमारी जमीन पर बुरी नजर है वे लोग जमीन हड़पने के लिए हम पर दबाव बनाते रहते हैं यह घटना एक डेढ़ वर्ष पूर्व की है घटना की सूचना पाकर मृतक का बेटी दामाद महासीचक पहुंचा और किंजर थाना में आवेदन दिया आवेदन में सूचक उनकी पुत्री लालती देवी है पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात कर रही है इस मामले में किंजर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!