Breaking News

धान की खरीदारी नहीं होने पर किसानों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना


अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

कुर्था अरवल स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में कुर्था प्रखंड के सचई पंचायत के पैक्स अध्यक्ष द्वारा किसानों की धान खरीदारी नहीं करने को लेकर किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन किया धरना को संबोधित करते किसान लखनदेव सिंह, सुदामा यादव, आनंद कुमार ,संजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार, सतीश कुमार, वीरेंद्र कुमार ने कहां की एक तरफ राज्य सरकार लगातार सभी पैक्स अध्यक्षों को किसानों की धान खरीदारी कराने को लेकर निर्देश दे रही है तो दूसरी तरफ सचई पंचायत के पैक्स अध्यक्ष की मनमानी कहें या गैर जिम्मेदाराना हरकत जिसके वजह से हमलोगों के धान अभी तक नहीं खरीदारी हो सकी है जिसके वजह से हम लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है किसानों ने कहा कि जब तक हम लोगों की धान की खरीदारी नहीं हो जाती है तब तक हम लोग इसी तरह प्रखंड मुख्यालय में धरना पर डटे रहेंगे वही किसानों ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष धान खरीदारी में काफी अनियमितता कर रहे हैं।

 जिसे जिले के आला अधिकारी जांच कर इन पर कार्रवाई करे साथ ही उन्होंने कहा कि सचई पंचायत के सैकड़ों किसान अपने धानो को औने पौने दामों में बेचने को विवश हैं लेकिन पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान नही लिया जा रहा है वहीं कई किसानों ने कहा कि हमलोगों से मनमाने दर पर धान की खरीदारी की जा रही है और कई किसानों से राशि की कटौती भी की जा रही है साथ ही किसानों ने कहा कि जब तक हम लोगों की थान नहीं ली जाती है और इनकी अनियमितता की जांच नहीं की जाती है तब तक हम लोग इसी तरह अनिश्चितकालीन धरना पर डटे रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!