दुनिया के आर्थिक बादशहियत की ओर भारत: आनंद कुमार चंद्रवंशी
अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेत्तृत्व में और वित मंत्री सीतारमण जी के दूरदर्शिता के कारण भारत विश्व के पांचवा शक्तिशाली अर्थव्यवथा बन गया है। उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि दुनिया कोविद19 के वैश्विक महामारी से उबर नहीं पा रहा है, वही भारत इस माहामारी से उबरते हुए लगभग 7% की विकाश दर हासिल करने जा रहा है। विश्व के आर्थिक बादशाह अमरीका को 1.5% विकाश दर पाने में पसीना छूट रहा है, वही भारतीय अर्थव्यवस्था मजे से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते जा रहा है। रूस और यूक्रेन के युद्ध करीब एक साल से पूरे दुनिया के आर्थिक स्थिति को बिगाड़े हुए हैं, वही भारत पर इस युद्ध का असर न के बराबर है।
आगे पूर्व भाजपा जिला महामंत्री बेंकटेश शर्मा ने कहा कि एक समय था की 40 साल कांग्रेस सरकार में रहने के बाद 1990-91 के काल खण्ड में प्रधानमन्त्री चंद्रशेखर बने थे तो देश का खजाना ऐसे खाली था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी ब्रिटेन के हाथो 40 हजार टन सोना गिरवी रखना पड़ा था और मनमोहन सरकार जब 2014 में सता छोड़ा तो देश के खजाना निम्न स्तर पर था। आज वही भारत प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आठ सालों के सरकार में भारत दुनिया की पांचवा शक्तिशाली अर्थव्यवथा देश बन गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!