चंदौली चकिया सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार किंग बादशाह
चंदौली चकिया का लाल तेज तरार सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार इंटेलिजेंट के नाम से जाने - जाने वाला यह चेहरा वाकई में चंदौली जिला का नाम रोशन करने वाला यदुवंशी कुल किसान के बेटे एक ऐसा चमत्कार भोजपुरी इंडस्ट्रीज में कभी नहीं हुआ था लेकिन यह लड़के ने कुछ ऐसा करके दिखा दिया जोकि चंदौली चकिया का ही नहीं पूरे भारत का आन बान शान बने भोजपुरी का बादशाह किंग कहे जाने वाला अपनी आवाज के जादू से सभी के दिलों पर राज...
चंदौली- चंदौली चकिया का लाल भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर नितेश सिंह यादव की आवाज के जितने दीवाने दर्शक हैं उतनी ही दीवानगी उनके अभिनय को लेकर भी लोगों के बीच है. आपको बता दें कि नितेश सिंह ने भोजपुरी की हर विधा के गाने गाए हैं. नितेश सिंह के नाम एक से बढ़कर एक गाने हैं. उनकी आवाज का जादू भोजपुरी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. ऐसे में उनके चाहनेवाले उनके नए गाने के रिलीज का इंतजार बेसब्री से करते हैं. बहुत जल्द आ रहा है अंतरा सिंह प्रियंका और नितेश सिंह यादव पत्रकार के आवाज में मम्मी मारने लगेगी सांग तेजतरार सिंगर नितेश सिंह बॉलीवुड में भी एंट्री हो चुका है बहुत जल्द दर्शकों के बीच में यह चमत्कार देखने को मिलेगा
सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार उम्र 26 साल लंबाई 170 फिट शिक्षा (B . M) जाति अहीर धर्म हिंदू गोत्र अत्रि ( ग्वाल वंश) कार्य- सिंगर, अभिनेता
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!