सुरो की देवता सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार के आगे बॉलीवुड भोजपुरी है नतमस्तक!
6 की उम्र में शुरू किया गाना, 10 की उम्र में छोड़ा घर, 27 साल के उम्र में अपने आवाज से कर दिया सबको दीवाना...
चकिया- सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार स्वयं भी किसी अनमोल रत्न से कम नहीं है. नितेश सिंह जी के गले में माँ सरस्वती का निवास है जिसके फलस्वरूप उनका सबसे मधुर वाणी है. सिंगर नितेश सिंह बॉलीवुड भोजपुरी के सबसे अनमोल और सबसे सुरीली आवाज वाले सिंगर हैं. उनके आवाज के बॉलीवुड भोजपुरी बने दीवाने टीवी पर बहुत जल्द शो से लेकर डांसिंग कॉमेडियन रोमांटिक देखने को मिलेगा सिंगर से अभिनेता का किरदार निभाने वाला चकिया चंदौली का लाल संगीत क्षेत्र का कोहिनूर हीरा सभी को नतमस्तक कर दिया है
रिपोर्ट - सुजीत कुमार
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!