Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में मड़ई में लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख


 चकिया,चंदौली। ग्राम केरायगांव साहबगंज ब्लॉक निवासी मह उद्दीन की मड़ई में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। जलती हुई मड़ई को देख ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। जब ग्रामीण आग को अपने काबू में न कर सके तो सहायत हेतु 112 नम्बर पर कॉल कर के फायर बिग्रेड बुलाकर आग पर काबू पाया। उक्त आरोप की पुष्टि करने में प्रशासन लगी हुई है ।घटना स्थल पर आसपास व ग्रामीण मौजूद थे।


चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट



कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!