कोई कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद
वन विभाग व पुलिस बने है अनजान
ब्रेकिंग चन्दौली
प्रतिबंधित पहाडियों से अवैध खनन कर का खेल जारी।
वन बिभाग की मिलीभगत से खुलेआम ट्रैक्टर से ढोये जा रहे बोल्डर ।
सूत्रो के अनुसार वन बिभाग के कर्मी अवैध खनन करने वालो से लेते है बंधी बधाई रकम।
जानकारी के बाद भी नही होती अवैध खननकर्ताओ व बोल्डर लदे ट्रैक्टर पर कोई कार्यवाही।
जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा तत्काल की जाए छापेमारी खुलेआम ढोये जा रहे ट्रैक्टर से लदे बोल्डर।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के समीप का मामला।
चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!