हिंदू युवा एकता की सौजन्य द्वारा आयोजित 51 कन्याओं का विवाह एवं उपनयन संस्कार के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
मोतीहारी: एक विवाह ऐसा भी हिंदू युवा एकता के सौजन्य से आयोजित 51कन्याओं का सामूहिक विवाह एव 51 बालकों का उपनयन संस्कार का आयोजन 23 अप्रैल को ढाका उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया जा रहा है। जिस आयोजन को सफल बनाने हेतु कार्यालय का उद्घाटन दिनांक 7 फरवरी को किया गया। जिसका कार्यालय उद्घाटन शिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी इश्तेहार अहमद एवं पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार के हाथों से फीता काटकर किया गया। इस मौके पर उपस्थित हिंदू हिंदू युवा एकता के आयोजक अध्यक्ष सतीश कुशवाहा, अध्यक्ष अरुण सोनी, अध्यक्ष अनुराग सिंह, साजन साहू एवं ढाका दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्णा पासवान ,संजीव यादव राजकुमार यादव एवं सदस्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। वर वधु का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए संपर्क कर सकते हैं 6202310556, 7070821426,9525117011,7050301194
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!