बिहार भाजपा को मिला 'योगी', अब लगेगी नैया पार
मोतिहारी: बिहार सत्ता के भय के आगोश में आ गया है. आय दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटना बढ़ते जा रही है. राम का अपमान हो रहा है, ऐसे में जरूरत थी बिहार को एक 'योगी' की.. जो राजनीति में आ कर प्रदेश के दिशा दशा को बदल दे. और बिहार को एक योगी अब भाजपा नेता के रूप में मिल गयी है. आज योगी अखिलेश्वर दास जी महाराज आधिकारिक रूप से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा से जुड़ गए है. अब उम्मीद है खाई खत्म होगी, योगी जी आ गए है.. अब क्रांति का आगाज होगा, राजनीत में नई सुबह आएगी.
बिहार के बदलाव के सारथी
'बिहार के योगी'
योगी अखिलेश्वर दास जी महाराज
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!