Breaking News

रेल मंत्री से मिले माननीय सांसद जहानाबाद, संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं को बढ़ाने के संबंध में हुई बातचीत


जहानाबाद:
दिनांक 8 फरवरी 2022 को दिल्ली में माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से माननीय सांसद ने मुलाकात की और उन्हें संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं को बढ़ाने का आग्रह किया। माननीय सांसद ने मंत्रीजी से आग्रह किया कि पटना गया रेल खंड में कोरोना महामारी के समय जिन ट्रेनों का आवागमन रोका गया था उन्हें पुनः चालू करवाएं। जहानाबाद से कोलकाता के बीच पटना धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13329-13330) को कोलकाता तक एक्सटेंशन दिया जाए। महाबोधि एक्सप्रेस को जहानाबाद से स्टार्ट कराया जाए। टेहटा रेलवे स्टेशन पर पटना हटिया और पलामू एक्सप्रेस का ठहराव हो। प्रस्तावित पटना रांची बंदे भारत का विस्तार जमशेदपुर तक किया जाए ताकि टाटा तक डायरेक्ट ट्रेन मिल जाए। जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधा को बढ़ाया जाए।

मंत्री जी ने सांसद महोदय को आश्वासन दिया कि लोकल ट्रेनों को पुनः पहले की तरह बहाल कर दिया जाएगा, पटना रांची वंदे भारत ट्रेन को टाटा तक विस्तारित किया जाएगा। जहानाबाद रेल स्टेशन पर वाशिंग फैसिलिटी बनाई जायेगी ताकि भविष्य में महाबोधि एक्सप्रेस जब जहानाबाद से आरंभ हो तो गाड़ी की साफ सफाई जहानाबाद में ही हो जाए। इस संबंध में उन्होंने अपने ओएसडी को तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया।

माननीय सांसद ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि उपरोक्त निर्णय पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिले और रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सके। माननीय सांसद ने रेल मंत्री को जो पत्र सौंपा उसकी कॉपी संलग्न है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!