Breaking News

TE (टिकट एक्जाम्नर) अमन खान, GRP थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने महिला यात्री को पर्स के साथ लौटाए 16950 रुपए।


बिहार राज्य संवाददाता वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

आज दिनांक 31/01/23 को झाझा स्टेशन पर दिन डयूटी में कार्यरत अमन खान टिकेट परीक्षक / झाझा के द्वारा अपनी कर्तव्यनिष्ठा ओर ईमानदारी का परिचय देते हुए एक महिला यात्री जिसका लेडीज़ पर्स ट्रैन पकड़ने के क्रम में स्टेशन परिसर में छूट गया था जिसमे 16950 रुपये नगद के आलावे श्रृंगार का सामान था।

को अपनी कर्त्तव्य का पालन करते हुए बड़ी सूझ- बूझ से GRP की सहायता से प्राप्त किया ओर ईमानदारी का परिचय देते हुए महिला यात्री को ढूंढ़ कर यात्री को वापस किया। आपको पता होना चाहिए कि अमन खान झाझा नगर परिषद् के खलासी मोहल्ला के रहने वालें हैं। इनके पिता भी रेलवे में बुकिंग ऑफिस के कर्मचारी थे। जिनका नाम एहतेशाम खान है। वो भी एक कर्तव्यनिष्ठ, मृदु भाषी, हमेशा लोगों को मदद करने वाले थे। अमन की मां एक सरकारी शिक्षिका है।


कहा जाता है कि बच्चों को संस्कार उनके माता पिता से ही मिलते हैं। उनकी मां नुजहत शाहीन भी एक , मिलनसार, हंसमुख स्वभाव की महिला हैं।

 महिला यात्री ने TE साहब को दिल से धन्यवाद किया ओर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अमन खान की जमकर तारीफ की और ढ़ेरों शुभकामनाएं दी।

अमन खान के इस कार्य से रेलवे की क्षवि बढ़ी है और यात्रियों का रेलवे पर बिसवास ओर भरोसा प्रगाढ़ हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!