Breaking News

जयपुर की राजकुमारी ने नव वर्षिय जुही को किया सम्मानित


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 राजस्थान के जयपुर शहर की राजकुमारी सह राज सांसद श्रीमती दिया कुमारी ने 09 वर्षिय करांटे चैंपियन में डबल गोल्ड मेडल जितने वाली जुही कुमारी उर्फ गुड़िया को सम्मानित करते हुए उसे बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरंडा गांव निवासी मंटु कुमार पंडित की 09 वर्षिय पुत्री जुही कुमारी उर्फ गुड़िया ने अपने पिता के साथ राजस्थान के जयपुर शहर में रहकर  लाल कोठी महात्मा गांधी विधालय जयपुर में चौथी क्लास की पढ़ाई कर रही है । जुही ने पढ़ाई के साथ साथ मेमोरियल कराटे एकाडमी में करांटे चैंपियन में हिस्सा लेते हुए दो बार गोल्ड मेडल जीतकर नैशनल खैल में चयनित हो गई है । जयपुर शहर स्थित सिटी प्लेस में निवास करने वाली जयपुर की राजकुमारी श्रीमती दिया कुमारी ने जुही को अपने आवास पर बुलाकर ना सिर्फ सम्मानित किया बल्कि जुही को खेल छेत्र में आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा उसके पिता श्री मंटु कुमार पंडित को दिये । इधर मैमोरियल कराटे एकाडमी के कौच निर्मल बोहरा ने कहा है कि जुही बहुत ही मेहनती बच्ची है , लिहाजा जुही को इस खेल में संपुर्ण संसाधन उपलब्ध कराया गया तो एक ना एक दिन जुही अपने देश का नाम रोशन करेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!