Breaking News

परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात एसआई के साथ युवक ने की हाथापाई मामला दर्ज


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान एक युवक ने परीक्षा केंद्र के कैंपस में पिछले दरवाजे से घुस कर प्रतिनियुक्त एसआई के साथ हाथापाई किए जाने का मामला थाना में दर्ज किया गया हे । झाझा थाना में दर्ज आवेदन में प्रतिनियुक्त एसआई जैनेंद्र कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी स्मारक विद्यालय में मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ विधि व्यवस्था संसाधन हेतु मैं ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त था । प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी थी , दूसरी पाली की परीक्षा की समाप्ति के कुछ ही समय पूर्व विद्यालय के कैंपस में एक लड़का पिछला गेट की तरफ से अनाधिकृत रूप से अंदर आ गया , जिसे बाहर निकालने के लिए मैं उसके पास गया तथा पूछा कि विद्यालय कैंपस के पास धारा 144 लागू है तुम अंदर कैसे आए तो उसने बोला कि हम आएंगे आप क्या कर लीजिएगा ।आप कैंपस से बाहर निकलेगा तो हम आपको देख लेंगे । इस बात पर हम उसे पकड़ कर कैंपस से बाहर निकाल रहे थे तो उसने मेरे वर्दी का कॉलर पकड़ लिया तथा मुझे गाली गलौज करते हुए फैट मुक्का से मुझपर हमला करने लगा और मेरा वर्दी पकड़कर खींचने लगा जिससे मेरा वर्दी फट गया । यह देखकर मेरे साथ प्रतिनियुक्त बल मुझे छुड़ाने आए तो उन्हें भी युवक के द्वारा धमकी दिया कि तुम लोग भी बाहर निकलोगे तो जान से मार देंगे । किसी तरह वहां पर प्रतिनियुक्त बल तथा मजिस्ट्रेट के सहयोग से मुझे छुड़ाया गया तथा उसे वहीं पर बैठाया गया तथा उस लड़के से नाम पता पूछने पर सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का चंदन कुमार पाण्डेय , पिता दिलीप पाण्डेय बताया गया , जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । जिसका मामला थाना में दर्ज किया गया । मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!