Breaking News

शॉट सर्किट से लगी भीषण आग, 500 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 बिति रविवार की देर रात सोनो बाजार स्थित केदार भगत का पुत्र संतोष भगत के जैनरल स्टोर में अचानक शॉट सर्किट से आग लग जाने से दुकान सहित घरों के सभी कमरों में आग की लपटे इतनी तेज रुप धारण कर लिया कि देखते ही देखते दुकान एवं घरों के अंदर रखा तकरीबन 50 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई । परिजनों ने बताया कि सभी सदस्य घरों के अंदर सौये हुए थे तभी अचानक रविवार की रात्री तकरीबन तीन बजे के करीब अचानक आंख खुली ओर घरों से निकलती धुंए को देख सभी सदस्य घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचा पाए । उन्होंने बताया कि जैनरल स्टोर के सभी  सामानों के अलावा घर के अंदर रखा सभी सामान जलकर खाक हो गए । उन्होंने बताया कि शायद ही ऐसा कोई सामान बचा हो जिससे एक वक्त का भोजन बाल बच्चों को मिल सके । आग लगने की सुचना पाकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटों के बीच किसी की एक ना चली । आगलगी की सुचना पाकर मौके पर अपने जवानों के साथ पहुंचे सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने घरों के अंदर से उठ रही भीषण आग की लपटों को देख फौरन अग्नि समन वाहन को फोन द्वारा संपर्क कर आग लगने की सूचना दी । सुचना पाकर तकरीबन एक घंटे के अंदर पहुंचे अग्नि शमन वाहन द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया , लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और दुकान एवं घरों के अंदर रखा सभी सामान जलकर राख हो गई । मौके पर पंकज कुमार बरनवाल , विवेक बरनवाल , रितेश बरनवाल , गौतम बरनवाल , पुर्व मुखिया प्रत्याशी संतोष भगत सहित बड़ी संख्या में लोगों ने आग बुझने तक डटे रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!