Breaking News

बिहार सरकार के मंत्री से डीलर एसोसिएशन संघ के जिला अध्यक्ष अपनी मांगों को लेकर मिले


जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट 

बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के अवास पर जमुई जिला फेयर प्राईस डिलर्स एशोसिएशन संध , वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन प्रसाद द्वारा अपने जमुई के सैकड़ों जन वितरण दुकानदार के साथ अपना 10 सूत्री माँग पत्र बिहार सरकार के मंत्री को प्रमाण पत्र के साथ सौपा। मंत्री सुमित सिंह के द्वारा अश्वासन दिया गया कि में पोश मशीन से वितरण करने पर जो जन वितरण दुकानदार का कमीशन बनता है उसे दिलाउगा एवं अनुकम्पा का उम्र सिमा 62 वर्ष से अधिक होना चाहिए । साथ ही साथ मानदे की बात भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखूँगा । आशा दिलाता हूँ कि आपलोगों का माँग पूर्ण होगा । । मंत्री के द्वारा दुकानदार को समर्थन में ही वात कही गई ।

फेयर प्राईस डिलर्स एशोसिएशन संघ जमुई जिला इस मांग को लेकर पहले भी पटना में धरना प्रदर्शन किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!