ढोंढरी पंचायत के पंच प्रतिनिधि की हार्ट अटेक से मौत
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड के ग्राम पंचायत राज ढोंढरी वार्ड संख्या 09 के पंच प्रतिनिधि मो० फरीद अंशारी की मौत बुधवार को हार्ट अटेक से हो गई है । मौत की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे ढोंढरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार मंडल एवं सरपंच नकुल ठाकुर ने मृतक के परिजनों को धैर्य बंधाते हुए कहा कि फरीद अंशारी नेकदिल इंसान थे , तथा समाज में उनका मजबूत पकड थी । मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार मंडल ने कहा कि समाज के लोगों में वे अच्छे समाज सेवी के रूप में जाने जाते थे । जिस कारण उनके अप्रत्याशित रूप से हुई निधन पर हम सबों ने एक सच्चे इंसान को खो दिया ।
उन्होंने आज का दिन को बुरा दिन बताते हुए मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करने भगवान से प्रार्थना किए । उन्होंने शव का दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि मृतक की पत्नी शैरुण खातुन को सोंपते हुए सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने हेतु हर संभव प्रयास करने का भरोसा परिजनों को दिए । इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार मंडल के साथ सरपंच नकुल ठाकुर , वार्ड सदस्य मो० अशलम , पुर्व मुखिया प्रतिनिधि मो० गुलजार के अलावा समाज सेवी इजहार अहमद , मो० कलीम , मो० निजाम , मो० शौकत अंशारी के अलावा अनील राम , लक्ष्मण रजक , गोविंद मंडल , कुदरत मियां , मुमताज अंशारी तथा नौशाद आलम आदि मौजूद थे । ज्ञात हो कि मृतक फरीद अंशारी अपने पिछे पत्नी शैरुण खातुन के अलावा चार पुत्र , तीन पुत्री , चार पुत्रवधू एवं आठ छोटे छोटे बच्चों को छोड़ सदा के लिए इस दुनिया से चले गए ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!