Breaking News

स्कूली बच्चों ने पुलवामा हमले में शहीद हुये जवानों को दिया श्रद्धांजलि


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

पुलवामा हमले में शहीद हुये देश के 40 वीर जवानों को याद करते हुये झाझा पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों ने शोकसभा कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने शहीद वीर जवानों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुये दो मिनट का मौन रखते हुये श्रद्धाजंलि अर्पित किया ।‌ विद्यालय के निदेशक डाॅ० सुरेंद्र निराला ने इस घटना पर कहा कि सैनिक देश के लिए होते हैं लेकिन आतंकवाद किसी का नही होता ‌। पुलवामा घटना होने के बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री ने इस घटना का मुंहतोड़ जबात देते हुये 12 दिन के अंदर आतंकवादी को करारा जबाब दिया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक सन्नी कुमार ने कहा कि पुलवामा घटना में किसी ने अपना बेटा खोया तो किसी ने अपना भाई और किसी ने अपना सुहाग खो दिया। यह घटना जब हुई तो हर भारतवासी ने आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा निकाल रहे थे , और गुस्सा तब शांत हुआ जब आतंकवादी पर भारतीय सेना ने हमला कर उसे खत्म कर दिया । मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित अभिभावक भी मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!