Breaking News

मुख्यमंत्री पहुंचे जमुई, लिए विभिन्न योजनाओं का जायजा


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

समाधान यात्रा पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार शनिवार को जमुई के मरकट्टा गांव पहुंचे । उनके आगमन पर जिला पदाधिकारी श्री अवनिश कुमार सिंह के द्वारा कार्यक्रम स्थल को विराट रुप दिया गया था । इस दौरान मुख्यमंत्री माननीय नितीश कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर लगे सभी स्टालों का जायजा लेते हुए गोवर्धन योजना का उद्घाटन किया एवं संपूर्ण बिहार में पहली बार जमुई में लगाये गये सौलर ट्री लाइट एवं प्रथम थ्री डी क्लास को देखकर काफी खुशियां महशुस किए । साथ ही जमुई में विकास की योजनाओं को देख सीएम काफी प्रफुल्लित हुए । हैलिपैड पर उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री का नारा लगाकर किया स्वागत । मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन किया । गिधोर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगरा गांव में पिछले सात वर्षों पूर्व से पुर्ण शराब बंदी लागु हे , तथा इस गांव का एक भी व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करता, जिस कारण उक्त गांव से व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । मौके पर उपस्थित जिविका एवं आंगणबाड़ी केंद्र के बच्चों से माननीय मुख्यमंत्री ने संवाद कर खुशियां जताई । साथ ही नीरा स्टाल को देख मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जिविका दिदियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप लोगों के कहने पर ही बिहार में शराब बंदी लागु किया था । श्री कुमार ने जिला कलेक्टर श्री अवनिश कुमार सिंह से विभिन्न प्रकार की क्ई जानकारियां ली । ज्ञात हो कि कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सोनो प्रखंड के वार्ड सदस्य संघ के अध्यछ प्रतिनिधि दिनेश यादव ने अपने हक और अधिकार की मांग को लेकर संयुक्त रूप से लिखा एक आवेदन माननीय मुख्यमंत्री को सोंपा । मौके पर सीएम के साथ क्ई मंत्री समेत जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!