Breaking News

अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवार को रौंदा, दो की मौत


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 चकाई देवघर मुख्य मार्ग एन एच 333 पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गौरीडीह मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को सीधी टक्कर मार दी । इस टक्कर में बाईक सवार चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई । टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया । जबकि टक्कर मारने के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर कुछ दूर जाकर सड़क किनारे पलट गई । मृतक 22 वर्षीय लालू यादव पिता हुबी यादव एवं 36 वर्षीय बाजो यादव पिता तेजो यादव चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियाताडीह पंचायत के सलैयाटांड़ गांव का निवासी है । मृतक के परिजनों ने बताया दोनों देवघर में दैनिक मजदूरी का कार्य करता था तथा प्रत्येक दिन घर से देवघर जाता था । आज भी दोनों बाइक संख्या जेएच 10 एएच 6337 पर सवार होकर देवघर जा रहा था। इसी दौरान चकाई देवघर मुख्य मार्ग के गौरीडीह मोड़ के समीप विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक संख्या सीजी 15 एसी 3211 ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी ।


 वही दुर्घटना के बाद ट्रक चालक एवं उप चालक दुर्घटनास्थल से भाग निकला । इधर घटना की सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया । इधर एक साथ हुई दो जनों की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया है । साथ ही रिश्ते में चाचा भतीजे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से स्वजनो का रो रोकर बुरा हाल है । साथ ही पूरे गांव में मातम छाया हुआ है । लोगों ने बताया कि मृतक लालू यादव गूंगा था । साथ ही उसकी शादी नहीं हुई थी । वहीं एक अन्य मृतक बाजो यादव की दस वर्ष पूर्व शादी हुई थी एवं उसे तीन पुत्री एवं एक पुत्र है । उसकी मौत हो जाने से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है । वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था । ऐसे में उसकी मौत से बच्चों के समक्ष लालन पालन की समस्या उत्पन्न हो गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!