सीएम का समाधान यात्रा में फैरबदल, 11 को आयेंगे जमुई
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
16 फरवरी को होगा समाधान यात्रा का समापन , यात्रा में किया गया फैरबदल , जमुई एवं भागलपुर में 11 फरवरी को समाधान यात्रा
मुख्यमंत्री नितीश कुमार जमुई एवं भागलपुर में आगामी 13 फरवरी को तथा 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर में समाधान यात्रा करने वाले थे। लेकिन उनके इस समाधान यात्रा में फैरबदल में संशोधन करते हुए एक न्यु सिडुल तैयार किया गया है । जारी सिडुल में सभी कार्यक्रम पुर्वांह 10:15 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक किया जायेगा । कैबिनेट बैठक में लिए गए न्यु सिडुल के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा में आगामी 10 फरवरी को पुर्णिया एवं मधेपुरा 11 फरवरी को जमुई एवं भागलपुर , 12 फरवरी को ब्रेक , 13 फरवरी को रोहतास एवं औरंगाबाद , 14 को मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर तथा 15 फरवरी को गोपालगंज एवं पुर्वी चंपारण तथा अंतिम दिन 16 फरवरी को बेगुसराय एवं पटना में यात्रा करेंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!