वाहन जांच के दौरान कार से 197 बोतल शराब बरामद, वाहन जब्त, तस्कर फरार
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित एसके प्लस टू हाई स्कूल के समीप वाहन जांच के दौरान एक कार से चकाई पुलिस ने सोमवार की रात भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है । हालांकि पुलिस की भनक लगते ही मौके से तस्कर फरार हो गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए चकाई इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की चकाई के रास्ते भारी मात्रा में कार से शराब ले जाई जा रही है , सूचना के आधार पर चकाई एलटीएफ प्रभारी विजय कुमार एवं सशस्त्र बलों के साथ एक टीम गठित कर वाहन जांच अभियान चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित एसके प्लस टू हाई स्कूल के समीप चलाया गया । इस दौरान कार संख्या बीआर 01 ईक्यू 4274 को रोककर तलाशी ली गई तो कार में रखें 750 एमएल का 161 बोतल एवं 500 एमएल की 36 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई । जिसके बाद शराब व वाहन को जब्त कर ली गई । थाना अध्यक्ष ने बताया कि काफी अंधेरा होने के कारण वाहन चालक एवं गाड़ी में सवार अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!